कपिल देव की कप्तानी में आज ही के दिन सन् 1983 में भारतीय टीम ने इतिहास रचाते हुए पहला विश्व कप का खिताब जीता था। इसी के साथ ही कपिल की अगुवाई वाली टीम ने वेस्टइंडीज टीम के हैट्रिक लगाने के सपने को भी तोड़ा था।
1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला ही वेस्टइंडीज के खिलाफ था। टीम टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहती थी ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे, लेकिन दो बार की चैंपियन टीम से जब मुकाबला हो तो कोई भी टीम प्रेशर में आ सकती है।
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए और विंडीज को 228 रन पर ढेर कर दिया। यह दृश्य देख किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन तब पता चल गया था कि यह टीम इस बार धमाल मचा सकती है।
भारत ने लगातार दो बार के विजेता वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी। कपिल देव 38 साल पहले क्रिकेट विश्व कप उठाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे।