टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKO) में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री (Jennifer mistry) याद हैं? उन्होंने दावा किया है कि शो के निर्माता दिशा वकानी (Disha Vakani) को ‘दयाबेन’ के रूप में वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने दिशा के सामने हाथ पैर भी जोड़े और उन्हें मनाने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने हामी नहीं भरी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले काफी समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। साल 2008 में शुरू हुआ ये शो आज भी फैंस को काफी पसंद आता है। वहीं पिछले काफी समय से फैंस दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी का शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस की वापसी को लेकर कोई ना कोई खबर आती ही रहती है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन पिछले 6 साल से ज्यादा वक्त से दिखाई नहीं दे रही है। एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी वापसी या फिर इस शो को लेकर चुप्पी साध रखी है।वहीं हाल ही में इस शो में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले करने वाली एक एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री बेनिवाल दिशा वकानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें जेनिफर मिस्ट्री पहले ही इस शो को छोड़ चुकी है। जेनिफर ने दिशा की वापसी को लेकर कई बातें कही है।
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बताया कि “जब मैं प्रेग्नेंट थीं, तब मैंने असित मोदी और उनकी टीम से हाथ जोड़कर कहा था कि उन्हें शो से रिप्लेस न किया जाए, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी। वहीं अब जब मेकर्स दिशा वकानी को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, तो वह लौटने को तैयार नहीं हैं। जेनिफर ने कहा, “मैं अपनी प्रेग्नेंसी के समय हाथ जोड़ रही थी कि मुझे वापस आने दिया जाए। आज लोग दिशा के सामने वैसे ही हाथ जोड़ रहे हैं। उसकी डिलीवरी के बाद भी मेकर्स ने बहुत मिन्नतें कीं, लेकिन वो नहीं आई तो नहीं आई।”
सीढ़ियां चढ़ने की इजाजत नहीं थी…
जब जेनिफर से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी ने शो का माहौल ठीक न होने की वजह से छोड़ा था, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “दिशा को सीधे सीढ़ियां चढ़ने की इजाजत नहीं थी, इसलिए उसके लिए स्ट्रेचर जैसी व्यवस्था की गई थी। उसे बिठाकर ऊपर ले जाया जाता था, क्योंकि शूटिंग अक्सर ऊपर किसी इंटीरियर सेट में होती थी।” जेनिफर मिस्त्री ने कहा कि दिशा वकानी काफी प्राइवेट पर्सन हैं, इसलिए अगर उनकी मेकर्स से कोई अनबन हुई भी हो तो बाहर वालों को शायद पता न चले। उन्होंने यह भी बताया कि दिशा हमेशा से शादी कर परिवार के साथ घर पर रहना चाहती थीं।
इन कलाकारों ने छोड़ा शो
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से एंटरटेन का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, बीते कुछ सालों में शो के कई जाने-पहचाने चेहरे इसे अलविदा कह चुके हैं। इसमें दिशा वकानी, झील मेहता, भाव्या गांधी, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट, पलक सिंधवानी, गुरुचरण सिंह और नेहा मेहता जैसे कलाकारों ने इस शो को अलविदा कह दिया है।