टीवी का फेमस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyonki saas bhee kabhee bahoo thee) कई सालों तक दर्शकों का फेवरेट रहा है। एक बार फिर से एकता कपूर (Ekta Kapoor) का ये आइकॉनिक शो धमाकेदार वापसी करने वाला है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होगा। इस शो में कई पुराने कलाकार फिर से नजर आने वाले हैं तो कई नए स्टार्स की एंट्री होने वाली है। ऐसे में अब एकता कपूर का एक लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में है। इंटरव्यू में एकता ने ‘क्योंकि 2’ की वापसी पर ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली के नाखुश होने की बात पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
‘क्योंकि 2’ की वापसी से खुश नहीं हैं रूपाली?
एकता कपूर ने हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एकता ने अपने शो और उनके कलाकारों को लेकर खुलकर बात की। ऐसे में एकता ने ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली के ‘क्योंकि 2’ की वापसी पर खुश न होने को लेकर भी जवाब दिया। दरअसल, जब से ‘क्योंकि 2’ की वापसी की खबर सामने आई है, तब से ही ऐसी चर्चा है कि रूपाली खुश नहीं हैं। ऐसे में एकता ने इंटरव्यू में इन अफवाहों को खारिज कर दिया और इस बात पर निराशा व्यक्त की कि स्थिति को जिस तरह से दिखाया जा रहा है, वह बहुत निराशाजनक है।
वह बहुत बड़ी स्टार हैं
एकता ने अपनी बात को खुलकर बोलते हुए कहा, ‘क्योंकि आने वाला है वगैरह वगैरह। मुझे लगा कि इसमें बहुत बुरा स्वाद है। वह बहुत बड़ी स्टार हैं। अनुपमा, शो और इसके निर्माता राजन ने वह कर दिखाया है जो पिछले सात सालों में कोई और नहीं कर पाया। वे नंबर वन बने रहेंगे और उन्हें नंबर वन बने रहना चाहिए। हम अपनी कहानी बताने के उद्देश्य से आ रहे हैं।’ एकता ने आगे कहा, ‘शो और उनके मुख्य किरदारों के बीच की जा रही तुलना न केवल अनुचित है, बल्कि अनावश्यक भी है।’