Breaking News

पंजाब में टी.ए.एफ.आई का नया चैप्टर शुरू, ट्रैवल इंडस्ट्री को मिलेगी नई दिशा

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टी.ए.एफ.आई) ने पंजाब में अपना नया चैप्टर शुरू किया। देशभर में 12 चैप्टर और 1700 से ज्यादा सदस्यों वाला यह संगठन अब पंजाब में ट्रैवल इंडस्ट्री की समस्याओं को हल करने और व्यापार को बढ़ावा देने पर काम करेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में जालंधर के मेयर वनीत धीर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दीप जलाकर नए चैप्टर की शुरुआत की और कहा कि पंजाब में ट्रैवल सेक्टर को बढ़ाने के लिए हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।

travel industry

नई टीम में राजेश्वर कुमार डंग (एक्सपर्ट ट्रैवल्स) को चेयरमैन, मोहित जठी (जठी ट्रैवल्स) को सचिव और अंदीप अरोड़ा (आरएबी टूर एंड ट्रेवल्स को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कार्यक्रम में टी.ए.एफ.आई की राष्ट्रीय टीम के अजय प्रकाश (प्रेसिडेंट) और अब्बास मोईज़ (जनरल सेक्रेटरी) भी मौजूद थे। अंत में सभी मेहमानों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया।

यह चैप्टर पंजाब के ट्रैवल व्यापार को मजबूती देगा और नए अवसरों के दरवाजे खोलेगा। कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग डिनर के साथ हुआ, जहां इंडस्ट्री के लोग आपस में जुड़े और आगे की योजनाओं पर चर्चा की।