बेटी के जन्म होने से नाराज पति पर पत्नी की गला दबाकर हत्या का आरोप लगा है। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति पर आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना मूंडापांडे क्षेत्र के गांव खड़कपुर निवासी चंद्रपाल सिंह ने बेटी आंचल की शादी 7 अक्टूबर 2024 को कोतवाली क्षेत्र के गांव करने वाला जपती निवासी कमल कुमार के साथ की थी। आरोप कि आंचल ने सीएचसी ठाकुरद्वारा में 6 दिन पहले बेटी को जन्म दिया। जिससे दामाद कमल नाराज हो गया। आंचल से अस्पताल में ही कहने लगा कि मुझे बेटे की जरूरत थी। अस्पताल में उसके साथ मारपीट की लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे डांट डपट कर घर भेज दिया।
आरोप है 27 जुलाई को आरोपी ने बेटी के साथ मारपीट कर गला दबा दिया। चीख पुकार सुनकर परिजन व मोहल्ले के लोग पहुंच गए और हालत खराब देख उसे मुरादाबाद ले गए जहां उपचार के दौरान रविवार देर उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत की सूचना पर पिता चंद्रपाल सिंह, माता भाई, बहन व अन्य परिजन पहुंच गए और शव देख रोने-बिलखने लगे। आरोपी कमल ससुरालियों को देख घर से भाग गया। जिस पर उनका शक गहरा गया।
मायके वालों ने बेटी की गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निसर्ग जसपाल सिंह ग्वाल भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसी तरह समझा बुझा कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।