Breaking News

रोहिंग्या मुद्दे पर ओवैसी का अमित शाह को खुला चैलेंज, कहा- ईमानदार हो तो ये बताए

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते है। वह लगातार बीजेपी और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते है। इसी वजह से बीजेपी सरकार द्वारा लिए गए फैसलो को भी वह खुलकर विरोध करते है। देश में जब रोहिंग्या मुसलमानों और एनआरसी का मुद्दा उठा। तो असुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार के फैसले का खुलकर विरोध किया। वह लगातार सरकार के खिलाफ बोल रहे थे लेकिन अब ओवैसी ने एक बार फिर रोहिंग्या मुसलमानों का बयान देते हुए बीजेपी को घेरा है। इस दौरान वह देश के गृह मंत्री अमिता शाह को भी चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने चैलेंज दिया है कि अमिता शाह शाम तो 1000 लोगों के नाम बताए।

दरअसल सोमवार को ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अमित शाह को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर मतदाता सूची में 30000 रोहिंग्या का नाम है तो गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? क्या वह सो रहे हैं? क्या ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है कि पता करें कि कैसे 30 से 40 हजार रोहिंग्या का नाम मतदाता सूची में शामिल हुआ। अगर बीजेपी ईमानदार है तो कल शाम तक ऐसे 1000 लोगों का नाम बताए। इसके आगे ओवैसी ने कहा उनका इरादा नफरत फैलाने का है। यह लड़ाई हैदराबाद और भाग्यनगर के बीच है। यह अब आपकी जिम्मेदारी है कि कौन जीतेगा।

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने साल 2018 में एक बयान दिया था। जिसमे उन्होंने दावा किया था कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनती है तो हेदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा। योगी ने कहा था, ‘अगर आप लोग हैदराबाद को भाग्यनगर के रूप में बदलना चाहते हैं तो बीजेपी को चांस दें।’