सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ऐसे कैंडिडेट्स जो 8th, 10th, 12th उत्तीर्ण हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर की ओर से 4th क्लास के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से MPHC की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 जून 2025 निर्धारित है।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का पदानुसार 8वीं/ 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस एवं कार्य करने का अनुभव भी मांगा गया है।
आयु सीमा
आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन करने का तरीका
एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन ही फॉर्म भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिससे OTP प्राप्त होगा। ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करके अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। जनरल एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये तय किया गया है।
MPHC Class IV Recruitment 2025 Application Form link
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के जरिये कुल 78 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी। पदानुसार चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) कर्मचारी के लिए 69 पद, लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर) के लिए 1 पद और वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के लिए 8 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।