Breaking News

रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप का बयान; बोले- अब जेलेंस्की से बात करेंगे

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को काफी समय बीत चुका है और स्थिति अभी भी वैसी ही बनी हुई है। इस बीच काई बार शांति का प्रयास भी किया गया, लेकिन हर बार नतीजा कुछ नहीं निकला।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वो काफी निराश है और उन्हें लगता है कि पुतिन यूक्रेन में युद्ध नहीं रोकना चाहते हैं।

पुतिन-ट्रंप की फोन पर बात
ट्रंप ने कहा कि वे शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात करेंगे। इससे पहले गुरुवार को ट्रंप ने कहा था कि पुतिन के साथ फोन पर हुई बात के बाद यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयासों में कोई प्रगति नहीं हुई।