Breaking News

गंगोत्री हाईवे: भटनाड़ी के पास भू-धंसाव, बार-बार बाधित हो रहा हाईवे

गंगोत्री हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्से पर भू-धंसाव होने से यातायात मुश्किल हो गया है। आज भी हाईवे जगग-जगह बाधित है।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पापड़ गाड (भटवाड़ी) के पास भू-धंसाव होने से अवरुद्ध है। बीआरओ द्वारा मार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है। वहीं पुलिस द्वारा यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया है।

बीते बुधवार देर रात जिले में हुई मूसलाधार बारिश से भटवाड़ी में चड़ेथी और पापड़गाड के बीच गंगोत्री हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्से पर भू-धंसाव होने से करीब पांच घंटे आवाजाही बंद रही। बीआरओ ने सड़क के गड्ढों को भरकर आवाजाही सुचारू करवाई। वहीं दूसरी ओर संगलाई के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण करीब सात घंटे आवाजाही बंद होने से जाम लग गया।

गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन होने के कारण नेताला, हेलगुगाड और संगलाई के समीप हाईवे करीब पांच से सात घंटे बंद रहा। इससे यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को खासे दिक्कतें झेलनी पड़ी। भटवाड़ी में चड़ेथी और पापड़गाड के बीच में गंगोत्री हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा धंसने के कारण हुआ। वाहनों की आवाजाही में लगातार खतरा बना हुआ है।