Breaking News

रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया खाना, वेटर ने पार्सल संग दिया बिल, ऊपर लिखी बात पढ़ पुलिस को फोन मिलाने लगी लड़की!

आपने कई ऐसे रेस्टोरेंट देखे होंगे, जिसमें ड्राइव-थ्रू की सुविधा होती है, यानी लोग अपनी कार से आते हैं, रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद खिड़की से अपना खाना ऑर्डर करते हैं, पार्सल लेते हैं और चले जाते हैं. उन्हें गाड़ी से उतरकर अंदर जाने की जरूरत ही नहीं होती. इससे वक्त बचता है और रेस्टोरेंट में भीड़ नहीं लगती. एक कपल भी हाल ही में अमेरिका के एक रोस्टोरेंट पहुंचे जहां के ड्राइव-थ्रू से उन्होंने खाना ऑर्डर किया. रेस्टोरेंट की महिला वेटर ने उन्हें उनका पार्सल, बिल के साथ सौंप दिया. मगर उसके ऊपर ऐसी चीज लिख दी, जिसे पढ़कर गर्लफ्रेंड दंग रह गई और उसने फौरन पुलिस को फोन करना ठीक समझा. हालांकि, उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से राय मांगी कि क्या उसका सोचना सही है या नहीं?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/Weird. इस ग्रुप पर यूजर @frickmeplease ने हाल ही में एक फोटो शेयर की और लोगों से राय मांगी कि उसे पुलिस को फोन कर देना चाहिए या नहीं? फोटो में फ्रेडी नाम के फास्टफूड रेस्टोरेंट का बर्गर और बिल नजर आ रहा है. बिल से पता चल रहा है कि ये रेस्टोरेंट फ्लोरिडा के लेक वेल्स में मौजूद है. तारीख है 11 मई 2025, यानी कुछ दिन पहले का ही ये वाकया है. महिला ने भी 11 दिन पहले ही इस फोटो को पोस्ट किया है.

बर्गर के डिब्बे और बिल पर लिखा ता Help!
फोटो में बर्गर के डिब्बे के ऊपर अंग्रेजी में Help लिखा है. वहीं बिल में भी दो जगह पर हेल्प टाइप किया गया है. जिस महिला कर्मचारी ने इस ऑर्डर को दिया, उसका नाम जूलिसा है. फोटो पोस्ट करने वाली लड़की ने कैप्शन में लिखा- मेरे बॉयफ्रेंड को लगता है कि रेस्टोरेंट वाले मजाक कर रहे हैं, पर मुझे नहीं पता सच क्या है, क्या मुझे पुलिस को कॉल करना चाहिए? दरअसल, बिल और बर्गर के डिब्बे को पढ़कर साफ पता चल रहा है कि जूलिसा नाम की कर्मचारी किसी खतरे में है और उसे मदद की जरूरत है. इस वजह से ध्यान खींचने के लिए उसने डिब्बे और बिल पर हेल्प लिख दिया है. ऐसी स्थिति में फौरन पुलिस को ही फोन करना सही निर्णय होता है, मुमकिन है कि अंदर कोई उसे प्रताड़ित कर रहा हो या फिर उसकी जान पर खतरा हो.