शादियों में डीजे पर नाचने का अपना मज़ा होता है क्योंकि भीड़ में लोग खुलकर नाचते हैं. अब तक आपने दूल्हा-दुल्हन को अपनी शादी में अलग ही तरह से रंग जमाते हुए देखा होगा. हालांकि बारातियों का डांस वीडियो भी कम पॉपुलर नहीं होता, जो झूम-झूमकर नाचते हैं. इनमें से कुछ का डांस को इतना अजीबोगरीब होता है कि देखने वाले हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं.
भारतीय शादियों में होने वाले डांस इनकी रौनक होते हैं. हालांकि कई बार आपको ऐसे डांस भी देखने को मिले जाते हैं, जिसे देखकर समझ में नहीं आता है कि इसे नाचना कहेंगे भी या नहीं. आप खुद ही इस वीडियो को देखकर डिसाइड कर लीजिए. न तो ये नागिन डांस है, न ही मुर्गा डांस, और तो और ये कोई खास तरह का डांस भी नहीं है बस ये आदमी जैसे चाह रहा है, वैसे मूव्स कर रहा, जिसे देखकर कोई भी हंस पड़ेगा.
अरे भाई, ये कौन सा डांस है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का शादी में मौजूद है और स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं. नीचे बहुत सारे मेहमान मौजूद हैं. इसी बीच ये लाल टी शर्ट वाला लड़का उठता है और कुर्सी को लात मार देता है. इसके बाद तो जीभ निकालकर वो ऐसा हाहाकारी डांस शुरू करता है है और जीभ निकालते हुए अपने डांस की शुरुआत करता है. अगले ही पल वो ज़मीन पर लोटकर नाचने लगता है. फिर तो कभी कुर्सी पकड़कर तो कभी स्टेज के नीचे रखे फलों के साथ वो ऐसा नाचता है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. उसका ये अजीब नाच देखकर शादी में आए मेहमान दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर उसी पर नज़रें टिकाए रह जाते हैं.
भाई चाहता क्या है?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर deepak_dj_tifi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 31 मार्च को शेयर किया गया था और अब तक इसे 47 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है और इस पर जमकर कमेंट भी आए हैं. एक यूज़र ने लिखा- ‘ये इंसान का बच्चा तो नहीं हो सकता’, वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा – ये तो छपरी अल्ट्रा प्रो मैक्स है.