Breaking News

महागठबंधन के बिहार बंद का असर, पटना में जोरदार प्रदर्शन, कई ट्रेनों को भी रोका

पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह से भारी हंगामा शुरू हो गया है. पप्पू यादव के समर्थकों ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू किया और पटना जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जो कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने कई समर्थकों को टांग-टांगकर ट्रैक पर से हटाया है.

हंगामे के बीच पप्पू यादव के समर्थकों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर यातायात बाधित कर दिया है, जिससे पैसेंजर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया पर रोक और बिहार में कथित अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं.

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग शुरू कर दिया और समर्थकों को हिरासत में लेने की कार्रवाई की. हालांकि, कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और पीछे हटने से इनकार कर रहे हैं.