Breaking News

बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, ट्रांसफर के लिए विभाग ने DEO को दिया निर्देश

बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 1.20 लाख शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य सरकार 27 मई से शिक्षकों के तबादले की बड़ी प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. शिक्षा विभाग ने इसे 10 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस बार शिक्षकों को पहली बार अंतर जिला और अंतर प्रखंड तबादले का विकल्प मिलेगा, जिससे वे अपनी सुविधा के मुताबिक स्कूल चुन सकेंगे.

 

 

शिक्षा विभाग ने तबादले की प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए खास सॉफ्टवेयर तैयार किया है. गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को इस प्रक्रिया की विशेष ट्रेनिंग दी गई. अगर किसी तकनीकी खामी की आशंका रहती है, तो उसे तुरंत सुधारने का आश्वासन दिया गया है. अगले दो दिनों में सभी जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेजे जाएंगे.

इस बार शिक्षक स्वयं अपनी इच्छा से ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके हैं. TRE-1, TRE-2, नियोजित, विशिष्ट व अन्य सभी श्रेणियों के शिक्षक जिन्होंने स्थानांतरण के लिए दिसंबर 2024 में आवेदन दिया था, उन्हें अब “ई-शिक्षा कोष” पोर्टल के जरिए स्कूल अलॉट किए जाएंगे. जिन शिक्षकों का ट्रांसफर तो हो चुका है लेकिन स्कूल अलॉट नहीं हुआ था, उन्हें भी अब नई पोस्टिंग मिलेगी. पूरी जानकारी शिक्षकों को उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी.