Breaking News

बैटरी की हेल्थ पहले ही बता देगी एपल वॉच, आ रहा है स्मार्ट मॉनिटरिंग फीचर

Apple जल्द ही अपनी Apple Watch में एक स्मार्ट बैटरी मॉनिटरिंग फीचर जोड़ने जा रहा है। यह नया फीचर watchOS 26 अपडेट के साथ आएगा और तब अलर्ट देगा जब आपकी वॉच सामान्य से अधिक तेजी से बैटरी की खपत कर रही होगी। इस अलर्ट के साथ-साथ बैटरी सेविंग सेटिंग्स तक त्वरित एक्सेस भी मिलेगी, जिससे आप Low Power Mode जैसे विकल्पों को तुरंत सक्रिय कर पाएंगे।

कैसे काम करेगा नया बैटरी अलर्ट फीचर?
रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर यूजर की लंबे समय की उपयोग करने की आदतों का विश्लेषण करके काम करता है। यदि वॉच यह नोटिस करती है कि बैटरी का उपयोग औसत से अधिक हो रहा है। जैसे अगर आमतौर पर शाम 7 बजे तक बैटरी 75% रहती है लेकिन अब 50% पर पहुंच गई है तो यह एक चेतावनी देगा। इस चेतावनी के साथ Low Power Mode को सक्रिय करने का शॉर्टकट भी मिलेगा, जिससे आप बची हुई बैटरी को चार्जर तक पहुंचने तक चला सकें।

यह फीचर सामान्य मानकों पर आधारित नहीं होगा, बल्कि आपके इस्तेमाल के तरीकों को ध्यान में रखकर सीखता है। इसका मतलब है कि GPS का ज्यादा उपयोग या नेटवर्क की खराब स्थिति जैसी मामूली चीजें भी अलर्ट ट्रिगर कर सकती हैं। ऐसा ही एक फीचर iOS 26 में भी आ सकता है।