रिपोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
देवबंद। भारतीय जनता पार्टी सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने बीती देर रात्रि देवबंद पहुंचकर श्री खाटू श्याम मंदिर जाकर बाबा श्याम के दर्शन किए। श्री श्याम मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया लोकप्रिय नेता राघव लखनपाल शर्मा का कमेटी के द्वारा पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया साथ ही उनको प्रसाद स्वरूप भेंट दी गई।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता, सैनी समाज के अध्यक्ष राजू सैनी, रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष गगन मित्तल, अधिवक्ता अमित सिंघल, निखिल अग्रवाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।