अगर आप सोने में निवेश करने वाले हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। सोने में निवेश के लिए अगले सप्ताह आपके पास शानदार मौका आने वाला है। आप सस्ते में सोना खरीद सकेंगे। सरकार सस्ती दरों पर सोना खरीदने का एक और मौका दे रही है। इसका फायदा लोगों को उठाना चाहिए। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना एक बार फिर पांच दिन 24 मई से 28 मई तक के लिए खुलेगी। इस दौरान रियायत भी रहेगी। ज्ञात हो कि इसमें पहली किश्त 17 मई से 21 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली थी और अब दूसरी किश्त के लिए भी सरकार ने कीमत तय कर दिया है। दूसरी किश्त का सोमवार को पहला दिन है। सोवरेन गोल्ड बांड की दूसरी किश्त के लिए 4,842 रुपये प्रति ग्राम कीमत निर्धारित किया गया है। यह 24 मई से 28 मई के बीच खुलेगा। पहली किश्त के लिए सब्सक्रिप्शन मूल्य 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था। गोल्ड बांड को ऑनलाइन खरीदने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। ज्ञात हो कि निवेशकों के लिए पैसा लगाने का यह सुनहरा मौका है। भारत में सोने के निवेश विकल्पों में सोवरेन गोल्ड बांड सबसे बेहतर माना जाता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। यह योजना लोगों के लिए लाभकारी साबित होने वाली है।
यहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड
गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होगीं स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है।
फायदेमंद है गोल्ड बॉन्ड
मेच्योरिटी पर यह टैक्स फ्री होता है। भारत सरकार द्वारा समर्थित होने से डिफॉल्ट का खतरा नहीं होता है। यह सुरक्षित योजना है। फिजिकल गोल्ड की बजाए गोल्ड बांड को मैनेज करना आसान और सेफ होता है। इसमें प्योरिटी, षुद्धता का कोई झंझट नहीं होता और कीमतें सबसे शुद्ध सोने के आधार पर तय होती हैं। इसमें एग्जिट के आसान विकल्प हैं।गोल्ड बांड के अगेंस्ट लोन की सुविधा भी बेहतरीन मिलती है।