Breaking News

पीली साड़ी में छप्पर पर मटक रही थीं भाभी, अगले ही पल हुआ ऐसा

सोशल मीडिया और इंटरनेट जबसे हमारी ज़िंदगी में आया है, तब से हमें नई-नई बहुत सारी चीज़ें जानने और देखने को मिल जाती हैं. लोगों के अंदर वायरल होने का लोगों के अंदर इतना जुनून है कि वे इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कई बार तो वो अपनी जान तक ज़ोखिम में डालने को तैयार रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपने लोगों के स्टंट करते हुए तमाम वीडियो देखे होंगे लेकिन ऐसा नज़ारा शायद ही कभी दिखा हो. बच्चों को छोड़िए इस बार तो भाभी ने ही गजब ढा दिया है. एक महिला रील बनाने के लिए घर की छत पर खड़े होकर डांस कर रही है. कुछ देर तो वो मटकती रहती है, फिर अगले ही पल जो देखने को मिलता है, वो बहुत ही अजीब है. इसे देखकर हंसी रोक पाना लगभग नामुमकिन है.

पहले मटकती रहीं, फिर भाभी ने किया गजब
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि गांव के एक घर का नज़ारा है. घर की छप्पर पर एक महिला चढ़ी हुई है, जिसने पीले रंग की साड़ी पहन रखी है. वो वहां पर एक भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही है. थोड़ी देर तो वो ऐसा करती है और फिर छप्पर से नीचे की ओर उतरने के लिए कूदने लगती है. वो जैसे ही नीचे छलांग लगाती है, उसकी साड़ी का एक कोना छप्पर में ही फंस जाता है. वहीं खुद महिला मुंह के बल नीचे गिर पड़ती है.

‘भैया देखो हैं कि नहीं’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @lalankanchan31 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो इतना दिलचस्प है कि अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा और पसंद किया है. क्लिप पर कमेंट करते हुए अलग-अलग यूज़र्स ने बहुत कुछ लिखा है. एक यूज़र ने लिखा- ‘भैया देखो हैं कि नहीं’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है.’ वहीं कुछ यूज़र्स ने लिखा- ‘लो भाई, नौटंकी खतम.’