Breaking News

बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, 19838 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आप पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार चयन पर्षद के आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च मंगलवार से शुरू है और 18 अप्रैल तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी. 19838 पदों पर आई बहाली में 6717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि स्वतंत्रता सेनानी के नाती-नतनी, पोता-पोती के लिए 397 पद आरक्षित है.

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.