Breaking News

UP Board Result 2025: हाईस्कूल में बाराबंकी के अभिषेक को मिला दूसरा, तो इंटर में अंशिका ने मिला प्रदेश में पांचवां स्थान

 यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के घोषित परिणामों में बाराबंकी के होनहार विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर, रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

इसी क्रम में श्री साईं इंटर कॉलेज की छात्रा आसना फातिमा जैदी ने 97.33 प्रतिशत अंक के साथ चौथा स्थान, जबकि महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की गदीर फातिमा और सारिका पांडे ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त किया।

एसएसएमआईसी फतेहपुर की शुभी वर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां, श्री साईं इंटर कॉलेज की वर्तिका वर्मा ने 96.50 प्रतिशत के साथ नौवां स्थान हासिल किया है। जबकि महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज के कलश वर्मा तथा द मॉडल एकेडमी, जैदपुर की सागुफ़ी मालिक ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप टेन में दसवां स्थान बनाया।

वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में भी बाराबंकी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया, जबकि कलश वर्मा ने दसवां स्थान हासिल किया।