Breaking News

घर की सफाई कर रहे थे मां-बेटे, सोफा खिसकाते ही मिले कागज के टुकड़े, उठाते ही पलट गई किस्मत!

आमतौर पर देखा ये जाता है कि लोग सुनसान और पुरानी जगहों पर कुछ न कुछ ऐसा पाने की उम्मीद करते हैं, जो कभी खो गया हो. जिसकी किस्मत अच्छी होती है, उन्हें ऐसे खज़ाने मिल भी जाते हैं लेकिन घर में बैठे-बैठे किसी को खज़ाना मिल जाए, ऐसा कम ही होता है. हाल ही में एक मां-बेटे की जोड़ी के साथ ऐसा ही हुआ. ये घटना काफी दिलचस्प थी क्योंकि शायद ही किसी को इस तरह बैठे-बिठाए दौलत मिली हो.

मेटल डिटेक्टर लेकर खज़ाने की खोज में लोग अक्सर निकल जाते हैं. अमेरिका के मेरीलैंड में रहने वाले मां-बेटे ने ऐसा कुछ नहीं किया था. वे घर में ही रहकर सफाई कर रहे थे, जब उन्हें पुराने सोफे को हटाने के बाद कागज के कुछ टुकड़े मिले. उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि ये टुकड़े उन्हें बड़ा फायदा देने वाले हैं.

सफाई में मिले लॉटरी के टिकट
मां-बेटे क्रिसमस की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपने फर्नीचर को खिसकाकर गंदगी निकालने की कोशिश की, तो उन्हें वहां पर कागज के कुछ टुकड़े मिले. इन्हें उठाने पर पता लगा कि ये मैरीलैंड लॉटरी के क्रैच करने वाले टिकट हैं. बेटे ने मां से कहा कि उसे कुछ लॉटरी के टिकट मिले हैं, क्या वो उन्हें स्क्रैच कर सकता है? मां ने कहा कि वो ऐसा कर सकता है लेकिन अगर इसमें विनिंग नंबर निकला, तो इनाम का पैसा दोनों आपस में बांट लेंगे. बेटा तैयार हो गया और वो टिकट अपने घर ले गया. पत्नी के साथ बैठकर वो इसे स्क्रैच कर रहा था, इनमें से ज्यादातर तो बेकार थे लेकिन तीन टिकट्स पर 6, 15 और 5 यूएस डॉलर का इनाम था.

फिर सामने आई खुशखबरी
पहले तो उन्हें लगा कि ये बहुत ही कम इनाम है. हालांकि इसी बीच उसे पता चला कि 5 डॉलर के इनाम का मतलब ये होता है कि उनके पास जीतने के 15 चांस हैं. आखिरकार उसे टिकट के ज़रिये $50,000 यानि ₹4316500 का इनाम मिला. उसने फटाफट अपनी मां को बताया तो उन्होंने पहले तो इसे मज़ाक समझ लिया लेकिन बाद में वे भी बहुत खुश हुईं. मां से किए वादे के मुताबिक मां-बेटे ने ये राशि बांट ली.