माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया तो जिले के विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। हाईस्कूल में 95.83 प्रतिशत अंक पाने वाली खुशी साहू ने जिला टॉप किया है। जबकि, इंटरमीडिएट में आदर्श यादव 96.80 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर बने हैं। आदर्श को प्रदेश की टाप टेन सूची में दूसरी रैंक हासिल हुई है। हाईस्कूल में जिले को प्रदेश में 45वां तो इंटरमीडिएट में 54वां स्थान हासिल हुआ है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार कुल 39,815 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परीक्षा में 37,581 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 33,730 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.75 है। इस हिसाब से जिले को प्रदेश में 45वां स्थान हासिल हुआ है। हाईस्कूल में श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान, अखंडनगर सुलतानपुर की छात्रा खुशी साहू 95.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है।
इसी विद्यालय के आयुश सिद्धार्थ ने 95.67 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरे तो इसी कॉलेज की ही अनन्या जायसवाल 95 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिले की टॉप टेन स्थान में कलान के नौ बच्चों ने जगह बनाई है।
वहीं, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 40,296 पंजीकृत विद्यार्थियों में 38,435 ने परीक्षा दी थी। इसमें 30,714 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.91 है और प्रदेश में जिले को 54वां स्थान मिला है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड, कादीपुर सुलतानपुर के आदर्श यादव 96.80 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है।
प्रदेश की सूची में आदर्श को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इसी विद्यालय के प्रांशु पांडेय 94.20 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा साक्षी है। साक्षी को 93.80 प्रतिशत अंक मिला है।
परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर और परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे अपनी टीम के साथ कार्यलय में लगे रहे। वहीं, विद्यालयों में भी परीक्षा परिणाम को लेकर जिम्मेदार साढ़े 12 बजे का इंतजार करते रहे। बच्चे भी रिजल्ट को लेकर उत्साहित दिखे।