Breaking News

UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) रिजल्ट 2025 के घोषित कर दिया है। हाई स्कूल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 फीसदी और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा। इंटरमीडिएट यानी 12वीं में 81.5 फ़ीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल करीब 55 लाख छात्रों ने परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, और अब सभी की निगाहें अपने रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। सीएम योगी ने सभी को छात्रों को बधाई दी है।

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) ने किया टॉप। यूपी बोर्ड 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है। महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं।

UPMSP UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

Rank 1 – यश प्रताप सिंह 97.83 फीसदी
Rank 2 – अंशी 97.67%
Rank 2 – अभिषेक कुमार यादव 97.67 %
Rank 3 – ऋतु गर्ग 97.50%
Rank 3 – अर्पित वर्मा 97.50 %
Rank 3 – सिमरन गुप्ता 97.50%

UP Board 12th Topper List 2025 LIVE: यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2025

UPMSP UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर
रैंक 1 – महक जयसवाल, प्रयागराज, 97.20%
रैंक 2 – साक्षी, अमरोहा, 96.80%
रैंक 2 – आदर्श यादव, सुल्तानपुर, 96.80%
रैंक 2 – अनुष्का सिंह, कौशांबी, 96.80%
रैंक 2 – शिवानी सिंह, प्रयागराज, 96.80%
रैंक 3 – मोहिनी, इटावा, 96.40%

सीतापुर के टॉपर

हाईस्कूल की मैरिट लिस्ट में सीतापुर के अर्पित वर्मा को तीसरा स्थान मिला है। ये तृतीय स्थान पर दूसरे अभ्यर्थी हैं। अरविंद वर्मा ने परीक्षाफल में 97.50 प्रतिशत अंक पाए हैं। ये बाबूराम सावित्री देवी इण्टर कॉलेज बिलौली बाजार सीतापुर के छात्र हैं।

परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। इस दौरान 8,140 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10 के 27.32 लाख छात्रों और कक्षा 12 के 27.05 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। बोर्ड ने 3 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 2 अप्रैल ही तक पूरा कर लिया था।

रिजल्ट कैसे चेक करें?

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।
ऐसे करें चेक

-आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in upresults.nic.in पर जाएं।

-‘UP Board Result 2025’ पर क्लिक करें।

– अपना स्कूल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।

– इसके बाद रिजल्ट ओपन हो जाएगा। इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।

इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर ऐप की मदद से भी अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें क्यूआर कोड और डिजिटल हस्ताक्षर शामिल होंगे।

योगी सरकार टॉपर्स को देगी इनाम

बोर्ड हर साल की तरह इस बार भी टॉपर्स को सम्मानित करेगा। कक्षा 10 और 12 के राज्य स्तरीय टॉपर्स को 1 लाख नकद और एक लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं जिला स्तर के टॉपर्स को 21,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बोर्ड टॉपर्स की सूची रिजल्ट के साथ ही जारी करेगा।

पास होने के लिए 33% जरूरी 

छात्रों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने जरूरी हैं। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में असफल भी होता है, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

डिजिटल मार्कशीट के साथ नई पहल

पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ डिजिलॉकर पर भी डिजिटल अंकपत्र और प्रमाणपत्र जारी कर रहा है। ये डॉक्यूमेंट डिजिटल हस्ताक्षरित और सत्यापित होंगे। इनमें क्यूआर कोड भी दिया जाएगा। ऑफलाइन मार्कशीट बाद में स्कूलों की मदद से स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

बोर्ड ने छात्रों से अनुरोध है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट्स से ही अपना रिजल्ट चेक करें। किसी भी फर्जी वेबसाइट्स का इस्तमाल करने से बचें।