मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज (शुक्रवार) मंत्री परिषद की बैठक हुई. बैठक में कुल 34 एजेंडों पर मुहर लगी है. मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकि नगर, भागलपुर एवं सहरसा हवाई अड्डे के निर्माण के लिए दो करोड़ 43 लाख 17 हजार 476 रुपये की मंजूरी मिली है. यह राशि अग्रिम शुल्क के रूप में जीएसटी सहित मिली है. इससे हवाई अड्डा के निर्माण में तेजी आएगी.
बिहार सरकार बिहार में पहली बार ‘खेलो इंडिया यूथ गेम 2025’ का आयोजन करने जा रही है जो राज्य के लिए ऐतिहासिक होगा. ‘खेलो इंडिया यूथ गेम 2025’ के आयोजन के लिए आज कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है. इस खेल में खर्च के लिए 119 करोड़ 4 लाख 79 हजार 429 रुपये की स्वीकृति कैबिनेट से दी गई है.
पश्चिम चंपारण जिले के मधुबनी, वैशाली के गरौल, बेगूसराय के शामहो, गया के इमामगंज, कैमूर के अधौरा, बांका के कटोरिया और मुंगेर के असरगंज तथा जमुई के चकाई में प्रस्तावित डिग्री महाविद्यालय के लिए 422 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके साथ 104 शिक्षकेतर कर्मचारी, कुल 526 पदों का सृजन किया जाएगा.
सीतामढ़ी जिले में मां सीता की जन्मस्थली मुनौरा धाम में मंदिर का निर्माण होगा. इसके लिए डिजाइन कंसल्टेंट के रूप में रिसर्च डिजाइन एसोसिएट्स इनकॉरपोरेटेड नोएडा का चयन किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के अनुरूप भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है.
नगर एवं आवास विभाग के अंतर्गत एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन के 71 कार्यालय के लिए 35 करोड़ 27 लाख 38344 की वार्षिक व्यय पर 663 विभिन्न कोटि के गैर तकनीकी पदों का सृजन हुआ है. बिहार पशु चिकित्सा सेवा संभाग के पूर्व से स्वीकृत 2159 पदों को पुनर्गठित करने की स्वीकृति.
बिहार पर्यटन बॉन्डिंग एवं मार्केटिंग संशोधन नीति 2025 की स्वीकृति, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान चिकित्सा सेवा नियमावली 2023 में संशोधन करने की स्वीकृति मिली है.वैशाली के बाबा गणिनाथ पालवैया धाम मेला महनार को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन के अंतर्गत शामिल किया जाएगा. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त नियमावली 2025 की स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ महाधिवक्ता कार्यालय बिहार पटना के लिए विभिन्न कोटि के 40 स्थाई पद और संविदा आधारित 6 पद कुल 40 पदों के सृजन होगा.