पंजाब वासियों के बेहद ही खुशी भरी खबर सामने आई है। ईजी रजिस्ट्री को लेकर सरकार ने शैड्यूल बदल दिया है। जिला अमृतसर में ईजी-रजिस्ट्री 4 जुलाई से शुरु की जाएगी इस संबंध में सरकार की तरफ से सर्कुलर जारी कर दिया गया है, इससे पहले जिला प्रशासन की तरफ से एक जुलाई से ईजी-रजिस्ट्री का सॉफ्ट ट्रायल शुरु करने की तैयारी की जा चुकी थी, लेकिन सरकार के नए आदेश ने सबकुछ स्पष्ट कर दिया है।
वहीं ईजी-रजिस्ट्री की तैयारियों के बीच प्रशासन की तरफ से रजिस्ट्री दफ्तर थ्री को रजिस्ट्री दफ्तर टू में शिफ्ट कर दिया गया है। रजिस्ट्री दफ्तर वन, रजिस्ट्री दफ्तर टू और रजिस्ट्री दफ्तर थ्री में अलग सिरे से अधिकारियों, कर्मचारियों और नए स्टॉफ जिसमें वकील, रजिस्ट्री लिखने वाले कर्मचारी और अन्य स्टॉफ के बैठने आदि की सैटिंग कर ली गई है।
ईजी-रजिस्ट्री का नया शैडयूल
जानकारी के अनुसार फतहगढ़ साहिब में 2 जुलाई, मानसा में 2 जुलाई, एसबीएस नगर में 2 जुलाई, जालन्धर में 2 जुलाई, पठानकोट में 2 जुलाई, संगरुर में 2 जुलाई, बठिंडा में 4 जुलाई, रुपनगर में 4 जुलाई, कपूरथला में 4 जुलाई, मलेरकोटला में 4 जुलाई, फरीदकोट में 7 जुलाई, फाजिल्का में 7 जुलाई, होशियारपुर में 7 जुलाई, मोगा में 7 जुलाई, पटियाला में 7 जुलाई, बरनाला में 7 जुलाई मुक्तसर में 7 जुलाई और गुरदासपुर फिरोजपुर लुधियाना और तरनतारन में 9 जुलाई को ईजी-रजिस्ट्री की शुरुआत की जा रही है।