Breaking News

जडेजा के पास नंबर-1 का सिंहासन लेने का सुनहरा मौका, 3 विकेट लेते ही बना देंगे धांसू रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने अभी तक कुल 6 मुकाबले हारे हैं। उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। आज सीएसके की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इस मैच में सटार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास सुनहरा कीर्तिमान बनाने का मौका है। वह मुकाबले में तीन विकेट लेते ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

रवींद्र जडेजा ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आईपीएल के 180 मैचों में कुल 138 विकेट हासिल किए हैं। वह CSK के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। सीएसके के लिए अभी तक सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट ड्वेन ब्रावो ने हासिल किए हैं। उनके नाम पर 140 विकेट दर्ज हैं। अब अगर आज होने वाले मैच में जडेजा तीन विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो वह ड्वेन ब्रावो को पीछे करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे।

रवींद्र जडेजा साल 2008 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 248 मैचों में कुल 3108 रन बनाए हैं। इसके अलावा 165 विकेट भी हासिल किए हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाजी में माहिर हैं और उनके स्पिन के जादू से बच पाना भी आसान नहीं है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकें।