Breaking News

पंजाब के छात्रों को लगी मौजें! मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अब पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में छात्रों की मौज लगने वाली है क्योंकि मान सरकार ने छात्रों को बड़ी सुविधा देते हुए राज्य भर के सरकारी स्कूलों में ए.सी. लगाने का फैसला किया है। इस तरह अब बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ ठंडी हवा का आनंद भी ले सकेंगे। पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट विधानसभा क्षेत्र से एक अनूठी पहल शुरू की है। इस अनूठी पहल के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट विधानसभा क्षेत्र के गांव रामनगर के सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में ए.सी. लगाने के अभियान की शुरुआत की।

इस पहल की जानकारी देते हुए मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में छात्रों को पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है और गांव रामनगर के सरकारी स्कूलों में लगभग 2.5 लाख रुपये की लागत से 6 ए.सी. लगाए गए हैं। साथ ही 50 लीटर क्षमता वाले दो वाटर कूलर भी लगाए गए हैं।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर गांव रामनगर में ही आयोजित होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट के लिए 8,100 रुपये का चैक भी दिया। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह पहल राज्य सरकार को छात्रों की आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।