Breaking News

विराट कोहली की पारी देख हैरान हुआ ये दिग्गज, कहा- T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना चाहिए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को हराकर IPL 2025 में अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी पर पहली जीत दर्ज की. वहीं, इस सीजन में यह उनकी छठी जीत है, जिसके साथ ही वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. RCB के इस शानदार प्रदर्शन में विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई. इस सीजन में अब तक वह 5 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिनमें RCB को सफलता मिली है. उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी को देखकर ‘मिस्टर आईपीएल’ कहे जाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी हैरान हैं. उन्होंने कोहली के संन्यास से वापसी की इच्छा जताई है.

सुरेश रैना को T20 का स्पेशलिस्ट माना जाता था. वह टीम इंडिया और CSK के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ कोहली की पारी देखने के बाद उनका मानना है कि कोहली के पास अभी भी बहुत कुछ देने को है. उनके अनुसार, कोहली ने T20 से थोड़ी जल्दी संन्यास ले लिया. रैना ने स्टार स्पोर्ट्सपर कहा,”उन्होंने समय से पहले संन्यास ले लिया. कोहली को T20 विश्व कप 2026 में खेलना चाहिए था. हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका प्रदर्शन देखा. विकेट के बीच उनकी दौड़ और आईपीएल में उनके प्रदर्शन से पता चलता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है.”

हालांकि, रैना ने सीधे तौर पर यह मांग नहीं रखी कि कोहली संन्यास वापस लेकर भारत के लिए T20 खेलने लगें, लेकिन उन्होंने इसकी इच्छा जरूर जताई. उन्होंने कोहली के संन्यास पर अफसोस व्यक्त किया. बता दें कि कोहली ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए इस खिताबी मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी रहे थे. उन्होंने शानदार तरीके से इस फॉर्मेट से विदाई ली थी.