Breaking News

RCB Vs KKR IPL 2022: KKR के सामने बरसता है कोहली का बल्ला, अजिंक्य रहाणे भी बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला होना है. कोलकाता ने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई को मात दी थी, वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु को बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था. आज जब दोनों टीमें आमने-सामने हैं, तब कई बड़े रिकॉर्ड्स पर सभी की नज़रें हैं.

अगर किंग विराट कोहली (Virat Kohli) का कोलकाता का रिकॉर्ड देखें, तो उनका बल्ला जमकर बरसता है. दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में अबतक विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 774 रन बनाए हैं, जबकि उनके बाद क्रिस गेल (631 रन) का नंबर आता है, जो अब आईपीएल में नहीं हैं.

विराट कोहली इस मैच में एक और स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, उनके अभी तक आईपीएल में 547 चौके मारे हैं. अगर वह तीन चौके मार लेते हैं, तो आईपीएल इतिहास में 550+ चौके लगाने वाले दूसरे प्लेयर होंगे. उनसे ज्यादा चौके सिर्फ शिखर धवन (659) के हैं.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनर अजिंक्य रहाणे के पास भी इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अजिंक्य रहाणे आईपीएल करियर में 4000 रन बनाने से सिर्फ 15 रन दूर हैं. अगर वह इस मैच में ऐसा करते हैं, तो सबसे तेज़ चार हज़ार रन बनाने वाले पांचवें प्लेयर होंगे.

दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड-

  • कुल मैच- 30
  • बेंगलुरु जीती- 13
  • कोलकाता जीती- 17

आखिरी पांच मैच में रिकॉर्ड-

  • कोलकाता जीती- 2
  • बेंगलुरु जीती- 3

संभावित प्लेइंग-11

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल.
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स/मोहम्मद नबी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.