Breaking News

काजोल के एक्टिंग करियर के खिलाफ थे पिता शोमू मुखर्जी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं और टॉप की एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल होती हैं। हाल में मैथोलोजिकल फिल्म (Mythological film) मां से ऑडियंस को एंटरटेन करने के बाद अपनी अगली फिल्म ‘सरजमीन’ (Sarajameen) के लिए खबरों में बनी हुईं हैं। लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के बाद भी उनके पिता शोमू मुखर्जी नहीं चाहते थे बेटी काजोल एक्टिंग को करियर बनाए। लेकिन एक ऐसी भी फिल्म उनके सामने आई जिसके लिए पिता शोमू ने ही खुद बेटी काजोल को करने के लिए मनाया। फिल्मों में करियर बनाने के खिलाफ होने के बाद भी पिता शोमू मुखर्जी चाहते थे कि काजोल ये फिल्म तो जरूर करें।

पिता ने दी थी चेतावनी
काजोल ने हाल में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कहा, “मेरे पिताजी ने मुझे सच में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘तुम्हें पहले से पता होना चाहिए कि तुम्हें क्या करना है, क्योंकि एक बार मेकअप लग गया तो वह नहीं उतरेगा।’ मैं उस समय लगभग 16 साल की थी और मैंने कहा, ‘क्या बकवास है! मैं एक पढ़ी-लिखी लड़की हूं, मैं आज की औरत हूं। अगर मैं फिल्में छोड़ने का फैसला करती हूं तो मैं फिल्में दूंगी और तुम्हें दिखा दूंगी। कोई भी मुझे वो करने से नहीं रोक सकता जो मैं करना चाहती हूं।”

इस फिल्म के लिए शोमू मुखर्जी ने मनाया

काजोल ने आगे बताया कि उनके पिता ही थे जिन्होंने उन्हें बाजीगर करने के लिए मनाया था। उन्होंने कहा, “वह बहुत ही प्रैक्टिकल इंसान थे, इंडस्ट्री को अच्छे से जानते थे। उन्होंने ही मुझसे कहा था कि मुझे बाजीगर जरूर करनी चाहिए। क्योंकि मुझे यकीन नहीं था कि मुझे बाजीगर करनी चाहिए या नहीं। मैं सोच रही थी, ‘मैं सच में इसके बारे में श्योर नहीं थी। यह फिल्म क्या है? मैं इसमें क्या कर रही हूं?’ उनका कहना था कि नहीं, तुम्हें यह जरूर करनी चाहिए। ये अच्छे डायरेक्टर्स हैं, मैं अब्बास-मस्तान को जानता हूं। यही एक ऐसी फिल्म थी जिसके बारे में उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे यह जरूर करनी चाहिए।”