कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कई सालों से अपनी कॉमेडी (Comedy) से सबका दिल जीत रहे हैं। कलर्स, सोनी जैसे टीवी चैनलों पर उनके कॉमेडी शो को बहुत पसंद किया गया और जमकर टीआरपी (TRP) आई। इसके बाद कुछ समय पहले ही कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर आया और शो का नाम हुआ द ग्रेट इंडियन कपिल शो। शुरुआत में शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और लोगों ने जमकर शो को देखा भी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी ऑडियंस में कमी आने लगी है। तीसरे सीजन तक आते-आते तो शो को तगड़ा झटका तक लग गया।
क्या रह गई कमी
इस सीजन में नेटफ्लिक्स पर अब तक द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पांच एपिसोड ऑन एयर हो चुके हैं। इसमें से पहले तीन ने तो नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शो में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन आखिरी के दो एपिसोड इसमें शामिल नहीं हो सके। यह कपिल शर्मा और उनकी टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं माना जा रहा।
कितने हैं व्यूज
सीजन 3 के पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट शो में आए थे। इसकी वजह से शो काफी हिट रहा। 1.6 मिलियन व्यूज और 1.9 मिलियन घंटे तक यह शो देखा गया। इसके बाद सेकंड एपिसोड में मेट्रो इन दिनों की कास्ट शो में आई और शो ने काफी अच्छा परफॉर्म किया। पहले दोनों एपिसोड को मिलाकर 2 मिलियन के पार पहुंच गई। लेकिन तीसरे वीक तक आते-आते शो की रेटिंग में गिरावट आने लगी।
तीसरे हफ्ते में शो के गेस्ट थे गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल, पंत। इसके बाद भी नंबर गिरकर 1.2 मिलियन पर पहुंच गए। इसके बाद आखिरी के दो एपिसोड में भी गिरावट देखी गई है। इसकी वजह से यह शो नेटफ्लिक्स टॉप-10 नॉन इंग्लिश कैटेगरी में जगह नहीं बना सका। हालांकि, आने वाले दिनों में शो में कई जाने-पहचाने नाम शामिल हो रहे हैं। इसमें कंटेंट क्रिएटर्स राज शमानी, सौरभ द्विवेदी, कामिया जानी और समदीष भाटिया आ रहे हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। अब देखना होगा कि यह एपिसोड कितना हिट हो पाता है।