नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के डायरेक्शन में बन रही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की रामायण (Ramayana) को लेकर ऑडियंस उत्साहित है। हाल में फिल्म की पहली झलक सामने आई थी जिसे फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला। अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार हो रहा है। इस बीच एक फिल्म से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। ताजा खबरों के मुताबिक इस फिल्म पर मेकर्स पिछले 10 सालों से काम कर रहे थे। फिल्म की अधिक जानकारी के लिए मेकर्स ने पंडितों से सलाह ली है।
पंडितों ने की मदद
जानकारी के मुताबिक, इस मेगा बजट फिल्म की तैयारी पिछले 10 सालों से चल रही थी। स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग को लेकर कोई गलती न हो, इसके लिए प्रोड्यूसर्स ने पंडितों से सलाह ली और प्राचीन ‘वशिष्ठ योग शास्त्रों’ को गहराई से पढ़ कर फिल्म के डायलॉग, स्क्रीनप्ले लिखा। हर शब्द, हर सीन को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने की कोशिश की गई है।
कास्ट
फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम किरदार में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता माता और यश रावण की भूमिका निभाएंगे। सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल दशरथ और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, लारा दत्ता, कुनाल कपूर, शीबा चड्ढा और आदिनाथ कोठारे भी नजर आएंगे।
रिलीज
फिल्म की रिलीज की बात करें तो रामायण को दो भागों में बनाया जा रहा है जिसपर मोटा पैसा खर्च किया जाएगा, रिपोर्ट के मुताबिक ये हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी जिसका इंतजार हो रहा है। फिल्म का पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज किया जाएगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 में ऑडियंस के सामने लाया जाएगा।