Breaking News

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला टीजर लॉन्च: कपिल शर्मा ने खींची सुनील ग्रोवर की टांग…

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फिर एक बार ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (‘The Great Indian Kapil Show’) का पहला टीजर वीडियो सोमवार को लॉन्च किया गया। पूरी टीम एक साथ थी तो जमकर हंसी-मजाक हुआ और फैंस फिर एक बार लाफ्टर जर्नी पर जाने के लिए एक्साइटेड हैं। इवेंट के दौरान कपिल शर्मा ने फिर एक बार साफ कर दिया कि यह शो उनके नाम पर क्यों है और क्यों उनके चाहने वाले उन्हें कॉमेडी किंग के नाम से पुकारते हैं। हुआ यूं कि कपिल शर्मा ने मौका मिलते ही अपने और सुनील ग्रोवर के झगड़े को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे खुद सुनील ग्रोवर भी खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाए।

टीजर लॉन्च में कपिल शर्मा की कॉमेडी
टीजर लॉन्च के दौरान कपिल शर्मा, अर्चना पूरण सिंह, किकू शारदा, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक मौजूद थे। तस्वीरें खिंचवाई जानी थीं और तभी कपिल शर्मा ने नोटिस किया कि सुनील ग्रोवर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। कपिल ने मौका मिलते ही पंच मारा और टीम से सुनील ग्रोवर के आने तक इंतजार करने को कहा। कपिल शर्मा ने कहा कि अगर टीम ने सुनील ग्रोवर के बिना पोज किया तो मीडिया फर्जी खबरें चलाना शुरू कर देगी कि सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया है। जब सुनील लौट आए तो कपिल ने फिर जोक मारा।

 

कपिल शर्मा ने खींची सुनील ग्रोवर की टांग
सुनील ग्रोवर और पूरी टीम के साथ पोज देते वक्त कपिल शर्मा ने कहा, “सुनील पाजी को आने दो, वरना फिर आप लिखोगे भाग गए।” बता दें कि साल 2017 में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का झगड़ा हुआ था जिसकी वजह से शो को खामियाजा भुगतना पड़ा। दरअसल कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ‘कपिल शर्मा शो’ की जान रही है। जहां एक तरफ कपिल शर्मा टाइमिंग और कॉमेडी के उस्ताद हैं वहीं दूसरी तरफ जब भी बात शो के दौरान किए जाने वाले एक्ट्स की आती है तो उसमें आज तक कोई सुनील का हाथ नहीं पकड़ सका।

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का एक फ्लाइट के दौरान झगड़ा हो गया जिसमें कपिल की कही कुछ बातें सुनील को इतनी बुरी लग गईं कि उन्होंने शो छोड़ दिया। इसके बाद कपिल शर्मा ने लाख मनाया लेकिन सुनील ग्रोवर नहीं लौटे। फाइनली सलमान खान ने दोनों में सुलह कराई और फिर एक बाद दोनों साथ में नजर आए, लेकिन शो में नहीं। फिर लंबे वक्त बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स दोनों को साथ में लेकर लौटा है और तब से फिर एक बार कपिल शर्मा के शो ने हर तरफ धूम मचाई हुई है।