Breaking News

‘कालीधर लापता’ को मिले पॉजिटिव रिस्पांस से emotional हुए अभिषेक, बोले-मेरा झुकाव हमेशा से ऐसी कहानियों की ओर

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म कालीधर लापता को दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर लापता जी 5 पर 04 जुलाई को रिलीज हुयी है। इस फिल्म में अभिषेक के अभिनय को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इसे आईएमडीबी पर 8.3/10 की रेटिंग मिली है।

इस फिल्म की भावुक कहानी अभिषेक बच्चन पर केंद्रित है। कई लोगों का कहना है कि इस फिल्म में उन्होंने अपने जीवन की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है।

अभिषेक बच्चन ने दर्शकों से मिल रही बेहतरीन प्रतिक्रिया के बारे में कहा, ‘‘लोग इस फिल्म के साथ कितनी गहराई से जुड़े हैं, यह देखकर बहुत अच्छा लगा। मेरा झुकाव हमेशा से ऐसी कहानियों की ओर है, जो जमीन से जुड़ी एवं ईमानदार होती हैं। मैं उन किरदारों की ओर आकर्षित होता हूँ, जो वास्तविक लोगों से जुड़े होते हैं, न कि आदर्श नायकों से।

कालीधर को मिल रहे प्यार ने दिल को छू लिया है। मुझे कई लोगों ने कहा कि यह फिल्म देखकर वो बहुत भावुक हो गए। उन्हें जीवन को पूरी तरह से जीने और जीवन की उन छोटी-छोटी खुशियों को महसूस करने की प्रेरणा मिली, जो अक्सर नजरंदाज हो जाती हैं। मेरा मानना है कि यही मेरी असली जीत है कि लोगों से रुककर विचार किया, महसूस किया, खासकर हमारे व्यस्त जीवन के बीच में।’