Breaking News

‘फ्लॉप एक्टर थे अक्षय कुमार’, डायरेक्टर का खुलासा- ‘मेरे साथ 100 फिल्में…’

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने करियर में एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनकी बैक-टू-बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस (Movies Box Office) पर फ्लॉप (Flop) हो चुकी हैं. वैसे अक्षय कुमार पहले भी अपने करियर में ऐसी स्थिति का सामना कर चुके हैं. तब उनकी मुलाकात सुनील दर्शन (Sunil Darshan) से हुई, जिन्होंने उन्हें फिल्म जानवर (Jaanwar) में कास्ट किया. इस फिल्म ने अक्षय की किस्मत बदल दी और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब सुनील दर्शन का कहना है कि अक्षय कुमार के साथ उनका रिश्ता अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ था.

बातचीत के दौरान सुनील दर्शन ने उस वादे को याद किया, जो अक्षय ने उन्हें अपने करियर के दोबारा पटरी पर लौटने के बाद किया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने सबसे पहले जानवर सनी देओल को ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट पर और काम करने की जरूरत है. मैंने सोचा कि ये आदमी झूठ बोल रहा है. फिर अजय देवगन ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन वो तब तक बहुत बड़े स्टार बन चुके थे और काफी बिजी रहते थे.’

फिल्ममेकर ने आगे कहा, ‘अगले दिन अक्षय ने मुझे फोन किया और मिलने की इच्छा जताई. मैंने उन्हें घर बुला लिया और ये हमारी पहली ऑफिशियल मीटिंग थी. उनकी बहुत अच्छी इमेज थी और मुझे याद है कि मैंने सोचा था कि ये लड़का बहुत हैंडसम है. उसी मुलाकात में मैंने तय कर लिया कि जानवर के लिए मैं अक्षय को ही लूंगा.’

सुनील दर्शन ने कहा, ‘एक कमी यह थी कि अक्षय तब तक कई फ्लॉप फिल्में दे चुके थे इसलिए, दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री दोनों की नजर में वह फ्लॉप एक्टर थे . दरअसल, उनकी कई फिल्में बीच में ही बंद हो गई थीं. वह उस वक्त कुछ खास कर नहीं रहे थे, पूरी तरह अवेलेबल थे. वह मुझे अपना 100 फीसदी देने के लिए तैयार थे और मैं उनसे 200 फीसदी काम निकालने वाला था.’ उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे एक्टर ज्यादा पॉपुलर और सफल होते जाते हैं उनमें एक तरह का करप्शन आने लगता है. वे सीधे बात करना बंद कर देते हैं और उनकी टीम और मैनेजर्स के जरिए बात होती है.

उन्होंने कहा, ‘असल में अक्षय ने मुझसे एक वादा किया था. उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर कहा कि प्लीज वादा करिए कि आप मेरे साथ 100 फिल्में करोगे. मैं मन ही मन सोच रहा था कि शायद ये लड़कियों को भी ऐसे ही प्रपोज करता होगा. हमने साथ में 7 साल तक काम किया और 7 फिल्में कीं. उस दौर को मैं बहुत प्यार से याद करता हूं, भले ही हमारी बॉन्डिंग का अंत बहुत सुखद नहीं रहा.’