हरियाणा के गुरुग्राम में गत दिवस हुई भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। आधी रात के बाद तक बादल बरसते रहे। कई इलाकों में बारिश की गुरुवार सुबह तक फुहारें जारी रहीं।
गलियों से लेकर सड़कों तक कई कई फीट पानी भर गया। गुरुग्राम के पॉश इलाकों डीएलएफ फेस 2, गोल्फ कोर्स रोड के लगते इलाके जलमग्न हो गए।

कई जगह पर डीएलएफ एरिया में स्विमिंग पूल जैसे हालात नजर आए। मौसम विभाग की तरफ से आज भी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते डीसी ने कारपोरेटर कंपनियों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दें। ताकि सड़कों पर जाम न लगे और उन्हें परेशानी न उठानी पड़े।