बिहार में पूर्णिया जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। वहीं इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि बुधवार की रात ढोकवा मोड़ के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
मृतकों की पहचान श्रवण कुमार और बादल कुमार के रूप में की गई है। दुर्घटना में घायल अभिषेक कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।