अरबाज खान एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं। 57 के अरबाज खान की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं।पहले कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बाद में एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में दी थी। इस दौरान वह अपनी बेगम का खास ख्याल रखते हैं। हाल ही में Parents To Be फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग के दौरान स्पाॅट हुए।
इस मौके पर पपाराजी के आगे पोज देने के लिए अरबाज और शूरा भी पहुंचे। दोनों ने ट्विनिंग की हुई थी। शूरा जिस तरह से अपने पेट पर हाथ लगाए बेबी बंप का ध्यान रख रही है बहुत क्यूट लग रही है। शूरा पर प्रेग्नेंसी ग्लो अलग ही देखा जा सकता है। एक्टर ने बेगम का हाथ थामा हुआ था। वह हाथ पकड़कर सीढ़ी पर चढ़ रही थीं हालांकि शूरा ने इस दौरान हाई हील्स पहन रखी थी, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।