Breaking News

आकाशदीप का तंज, बोले- करीना 21 करोड़ रुपये लेती है फीस, फिर भी फुल टाइम ड्राइवर तक नहीं

एक्टर आकाशदीप साबिर (Akashdeep Sabir) और उनकी पत्नी शीबा ने करीना कपूर और सैफ अली खान (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan) पर तंज कसा है। आकाशदीप ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि टीवी डिबेट में उन्होंने करीना और सैफ का साइड लिया था। हालांकि, डिबेट के दौरान उनसे ऐसे दो सवाल पूछे गए थे जिनके जवाब उनके पास नहीं थे। इतना ही नहीं, आकाशदीप ने करीना की फीस का भी मजाक उड़ाया है।

आकाशदीप और शीबा ने लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में सबसे पहले एक्टर और एक्ट्रेसेस को मिलने वाली फीस पर बात की। उन्होंने दावा किया कि लोग अल्लू अर्जुन की वजह से ‘पुष्पा’ देखने थिएटर्स गए थे। रश्मिका मंदाना की वजह से नहीं। फीस पर बात करते-करते आकाशदीप ने करीना कपूर पर तंज कस दिया।

आकाशदीप ने कहा, “यही कारण है कि 21 करोड़ रुपये की फीस लेने वालीं करीना कपूर अपने घर के बाहर चौकीदार नहीं रख पा रही हैं। जब आप उन्हें 100 करोड़ रुपये देंगे तब शायद वो चौकीदार और ड्राइवर रखेंगी।” इसके बाद आकाशदीप हंसने लगे। हंसते-हंसते आकाशदीप बोले, “ऑटो! हा हा हा हा।” याद दिला दें, हमले के बाद सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ ऑटो में हॉस्पिटल गए थे।

आकाशदीप ने बताया, “मैंने टीवी में जो डिबेट होती हैं न, उनमें सैफ और करीना का साइड लिया था। हालांकि, मेरे पास दो बातों का कोई जवाब नहीं था। पहला ‘घर के बाहर कोई सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं था?’ आप 30-30 सीसीटीवी लगा देते हो और सोचते हो कि बिल्डिंग सेफ है। सीसीटीवी थोड़ी रोकेगा किसी को। सीसीटीवी तो सिर्फ क्राइम की गुत्थी सुलझाने के काम आता है। क्राइम को रोकने के नहीं।”

आकाशदीप ने आगे कहा, “दूसरा सवाल था, ‘उनके पास रात में कोई ड्राइवर क्यों नहीं था?’ मुंबई के घरों की यही दिक्कत है। वहां नाइट-ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के सोने के लिए जगह नहीं होती है।” इसके बाद, आकाशदीप ने कहा, “उन्होंने बहुत कुछ झेल है। मुझे लगता है कि हमें उन्हें ठीक होने का समय देना चाहिए। मीडिया बिना बात का मुद्दा बना रहा है।”