वाराणसी में ट्रकों से जा रही EVM पकड़ने के बाद जिला प्रशासन ने समाजवादी कार्यकर्ताओं और निगरानी कर रहे राजनीतिक दलों के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला प्रशासन ने तीन सौ अज्ञात पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एडीजी जोन रामकुमार की गाड़ी पर पथराव हुआ था। एडीजी जोन की गाड़ी के चालक लालता प्रसाद घायल हुआ था। चालक की ही तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट, बलवा, सरकारी काम में बाधा समेत 16 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो व फोटो के जरिये पहचान कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर रखी गई ईवीएम को लेकर सपा कायकर्ताओं ने धांधली, फर्जीगिरी का आरोप लगाया है। पहड़िया मंडी के मेन गेट समेत परिसर में वह धरने पर बैठ गए थे। बैरिकेडिंग तोड़ स्ट्रांग रूम में दो बार घुसने की कोशिशों में सुरक्षाबलों से उनकी धक्कामुक्की हुई थी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के तीखे विरोध-प्रदर्शन के बाद मौके पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के साथ ही एडीजी जोन राम कुमार पहुंचे थे। एडीजी जोन का वाहन जैसे ही मंडी के गेट से भीतर पहुंचा, गेट नंबर दो के पास उसे रोकने के साथ ही पीछे से पत्थरबाजी शुरू हो गई। चालक लालता प्रसाद यादव के कान व जबड़े में गंभीर चोट लग गई। वह बेहोश हो गये। गनर श्याम दुलारे सिंह को भी चोट लग गई। पथराव में एडीजी जोन के वाहन के शीशे टूट गये। शीशा के साथ ही साइड मिरर, फ्लैग लाइन, बम्फर व दरवाजे का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिये। वाहन के ऊपर लगा वायरलेस एन्टीना कुछ लोग तोड़कर लेकर भाग गये।
अज्ञात लोगों पर बलवा, धमकी देने, मारपीट, सरकारी काम में बाधा, सरकारी संपत्ति का नुकसान, सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान, हत्या के प्रयास, लूट समेत 16 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों को चिह्नित कर रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की ओर से इस मामले की चुनाव आयोग से शिकायत की गयी है। ओमप्रकाश राजभर ने जिलाधिकारी और मंडलायुक्त का हटाने की मांग की गयी। उन्होंने कहा कि जब तक वाराणसी के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को नहीं हटाया गया तब तक मतगणना नहीं होेने देंगे।