Breaking News

ऐमजॉन प्रमुख जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने दान किए इतने करोड़ रुपये

निया के सबसे अमीर आदमी अमेजन(Amazon)प्रमुख जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट (Mackenzie Scott) हमेशा अपने अच्छे कार्यों और लोगों की मदद के लिए चर्चा में रहती है। वह हमेशा लोगो की मदद करने के लिए दान करती रहती है। वहीं एक बार फिर उन्होंने इस साल में तीसरी बार बड़ा दान किया है। उन्होंने अपनी संपत्ति से 2.7 अरब डॉलर करीब 19,800 करोड़ रुपये का दान दिया है। उनके इस दान से भारत समेत दुनिया के कई देशों के 286 के चैरिटी संगठनों और यूनिवर्सिटी को मदद मिलेगी।

बता दें कि मैंकेंजी स्कॉट(Mackenzie Scott) अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी हैं। मैंकेंजी इसके पहले भी कई बार दान कर चुकी हैं।

2019 में जब मैकेंजी ने बेजोस को तलाक दे दिया था और डैन जेवेट से शादी कर ली थी। तलाक के बाद उन्हें अमेजन की 4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली थी जिसका मूल्य 36 अरब डॉलर था। यह दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक था। बीते 11 महीने में मैकेंजी 8 अरब डॉलर का दान कर चुकी हैं।

बता दें कि मैकेंजी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला है। मैकेंजी पैसों से ऐसे लोगों की मदद करना चाहती है जो इससे वंचित हैं जिन्हें इसकी जरुरत है। जिसके लिए वह समय समय पर लोगों की मदद भी करती रहती है।