कान फिल्म फेस्टिवल(Cannes Film Festival) में बॉलीवुड(Bollywood) के तमाम सितारे हिस्सा(Stars part) ले रहे हैं। इस साल एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Actress Alia Bhatt)ने भी कान डेब्यू(Cannes Debut) किया है। आलिया भट्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पेस्टल गाउन में नजर आईं। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कान लुक की एक तस्वीर भी शेयर की है।
पेस्टल गाउन में छाईं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं उसमें आलिया भट्ट पेस्टल फ्लोरल गाउन पहने नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट के गाउन में घुटनों के नीचे फ्रिल लगी है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है वो ब्लैक एंड व्हाइट है। आलिया ने अपना आधा चेहरा चाइनीज फैन से कवर किया हुआ है।
आलिया ने नहीं कैरी की कोई ज्वेलरी
आलिया भट्ट ने गाउन के साथ इयररिंग्स पहने हैं। इसके अलावा आलिया ने कोई भी ज्वेलरी कैरी नहीं की है। वहीं, आलिया भट्ट की हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बन बनाया हुआ है। इसी के साथ आलिया ने न्यूड मेकअप किया है। आलिया भट्ट को कान के लिए रिया कपूर ने रेडी किया है।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स
आलिया भट्ट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा- आलिया भट्ट इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने आलिया भट्ट को डीवा बताया है। एक तीसरे यूजर ने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट को क्वीन बताया है।