माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म टि्वटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को धार्मिक हिंसा के लिए इस्तेमाल लिए जाने को लेकर हमेशा के लिए निलंबित कर दिया है।
इससे पहले ट्वीटर ने उनके अकाउंट को 12 घंटे के लिए ब्लॉक किया था और कहा था कि यदि ट्रंप के इस प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन करना पाया गया तो उनके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। टि्वटर की और उठाया यह सबसे मजबूत कदम है।
-
ट्रम्प के समर्थकों की भीड़ ने हिंसा फैलाकर पूरे अमेरिका को हिलाया
-
बता दें कि गत बुधवार (स्थानीय समय) को ट्रम्प समर्थकों की भीड़ ने अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग में घुसकर हमला किया था।
इसका उद्देश्य राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत को प्रमाणित करने के लिए आयोजित कांग्रेस के एक औपचारिक सत्र को रोकना था।
हिंसा में चार लोगों और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। इस मामले में अमेरिका और विश्व के नेताओं ने चुनाव परिणाम को लेकर गलत सूचना फैलाने को लेकर ट्रम्प को दोषी ठहराया था।
-
भविष्य के खतरे को देखते हुए निलंबित किया अकाउंट- टि्वटर
-
ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए निलंबित करने के बाद टि्वटर ने बयान जारी किया है।
टि्वटर ने कहा, ‘ट्रंप के अकाउंट से हाल में किए ट्वीट्स की बारीकी से समीक्षा की गई थी। इसमें हमने पाया कि ट्रंप के ट्वीट्स को किस तरह से लिया जा रहा है। इसलिए आगे के खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। ट्रंप को कंपनी के नियमों को नहीं तोड़ना चाहिए था।’
-