रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता, सहारनपुर मंडल।
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज ब्यूरो)। भाजपाइयों और नगर पालिका सभासदों ने आज एसडीएम देवबंद राकेश कुमार को ज्ञापन देकर देवबंद के विख्यात एवं ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला गेट (मुख्य द्वार, ठाकुर फूल सिंह) के निर्माण को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है।
भाजपाइयों और सभासदो ने एसडीएम राकेश कुमार से कहा कि ऐतिहासिक शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी के मुख्य द्वार का निर्माण पिछले करीब तीन वर्षो से बीच में रूका हुआ है। कई बार धार्मिक, क्षेत्रीय सामाजिक संगठन द्वार के निर्माण की मांग कर चुके है लेकिन देवबंद नगर पालिका के चेयरमैन आनाकानी करते हुए फंड न होने की समस्या बताते हुए हीला-हवाली कर रहे है। नगर पालिका सभासद मनोज सिंघल, विनय कुच्छल, गजराज सिंह राणा, दीपक त्यागी, बालेंद्र सिंह के अलावा भाजपा के बिजेंद्र गुप्ता, मोहन लाल कोरी, ईशान गौड, प्रवीन गोयल, आशीष कुमार शर्मा, रणजीत सिंह, प्रिंस कौशिक, अरुण कांति चक्रवर्ती, नरेश शर्मा, शादाब, राकेश कुमार, मोंकित राणा, पंडित सतेंद्र शर्मा, सरदार बालेंद्र सिंह, शुभलेश शर्मा, विनोद कुमार, मोहम्मद नसीम आदि ने एसडीएम देवबंद राकेश कुमार को बताया कि देवबंद का शक्तिपीठ मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर ऐतिहासिक स्थल है।
यहां पर प्रतिवर्ष चतुर्दशी के दिन भव्य मेला लगता है। इसी दिन यहां देवी मां के लाखों भक्त प्रसाद चढ़ाने के लिए एवं देवी माता के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं, इसलिए उक्त मंदिर की ऐतिहासिकता और महत्व को देखते हुए शक्ति पीठ के मुख्य द्वार का निर्माण अविलंब पूरा कराया जाना अत्यंत जरूरी है। उक्त सभी लोगों ने एसडीएम देवबंद राकेश कुमार से मांग की कि इस ऐतिहासिक द्वार के निर्माण कार्य को नगर पालिका के द्वारा किसी अन्य मद में समायोजित करते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाए।