आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने ने 2018 में स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर (डक्टल कार्सिनोमा इन साइटू) से बहादुरी से जंग लड़ी थी।दुर्भाग्यवश वह एक बार फिर कैंसर का शिकार हो गई हैं। जी हां, ताहिरा को दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इसकी जानकारी खुद ताहिरा ने दी। एक भावनात्मक नोट में ताहिरा ने बताया कि कैसे उन्होंने यह फिर से सामना किया, और साथ ही ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स के लिए नियमित मैमोग्राम्स की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
ताहिरा ने लिखा– सात साल की इरिटेशन और तकलीफ या रेगुलर चेकअप की ताकत। मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और दूसरों को भी यही सलाह देती हूं कि रेगुलर मैमोग्राम्स करवाते रहें। मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है।
पोस्ट के साथ ताहिरा ने कैप्शन में लिखा- ‘जब जिंदगी आपको नींबू दे और नींबू पानी बना लें और जब जिंदगी दोबारा आपकी तरफ नींबू ही फेंके तो आप इसे आराम से अपने काला-खट्टा ड्रिंक में निचोड़ें और अच्छी भावनाओं के साथ इसे एंजॉय करें।‘ ताहिरा ने अपनी पोस्ट के साथ#onemoretime लिखा जिससे और साफ हो रहा है कि ताहिरा शायद दोबारा इस कैंसर की गिरफ्त में आ गई हैं।
सात साल पहले, उन्होंने मास्टेक्टॉमी करवाई थी और तभी से वो ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस को लेकर बेहद मुखर रही हैं। इस साल फरवरी में वर्ल्ड कैंसर डे पर उन्होंने अपने कैंसर जर्नी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा था।
गौरतलब है कि ताहिरा साल 2018 में इस कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं।उन्हें स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर था। उन्होंने मास्टेक्टॉमी (स्तन का ऑपरेशन) करवाई थी। उन्होंने बहुत मजबूती से इससे जंग लड़ी है। पत्नी की मुश्किल घड़ी में आयुष्मान ने उनका पूरा ध्यान रखा था।