Thursday , September 19 2024
Breaking News

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 500 सामान्य, 150 एचवीएसी बसें; इन शहरों में तैयार होंगे इलेक्ट्रिक बस डिपो

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा 2 इलेक्ट्रिक बस डिपो तैयार करने की योजना पर काम किया जा रहा है. साथ ही, 500 सामान्य और 150 एचवीएसी बसें खरीदी जाएगी. मंगलवार को होने वाली हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में इन्हें हरी झंडी दी जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे.

Electric Buses

बसों और बस अड्डों के टेंडर हो चुके हैं जारी

बता दें कि विभाग द्वारा बसों और बस अड्डों के टेंडर जारी किए जा चुके थे. अब बैठक में कंपनियों से उनके रेट तय करवाए जाएंगे. विभाग द्वारा खरीदी जाने वाली 500 सामान्य बसें बिल्ट अप डीजल इंजन के बिना और कंडीशंस bs6 बसे हैं, जिन पर 178.60 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है. इसके अलावा 150 एचवीएसी हीटिंग वेंटिलेटिंग एयर कंडीशन बसों में भी बिल्ट अप डीजल इंजन bs6 लगाया गया है. इन पर लगभग 166.80 करोड रुपए का खर्च आएगा.

यहां तैयार किए जाएंगे इलेक्ट्रिक बस डिपो

प्रदेश के पंचकूला और मुरथल में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में इलेक्ट्रिक बस डिपो तैयार करने के टेंडर को मंजूरी दी जाएगी. बता दें कि मुरथल में 13 करोड रुपए, वहीं पंचकूला में 12.50 करोड रुपए की लागत से इन अड्डों को तैयार किया जाएगा.