खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत देश-दुनिया में विशेष पहचान कायम कर रही है. यहां की युवा पीढ़ी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. इसी कड़ी में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 35, चंडीगढ़ के छात्र माहिर चौधरी ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) की परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त कर हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है
पायलट बनने का सपना
कक्षा 7वीं के छात्र माहिर चौधरी हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में चंडीगढ़ में रह रहे हैं. उनके पिता बिजली विभाग में SDO और माता चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में यूआरसी के पद पर कार्यरत है.
माहिर ने कहा कि उनका सपना एयरफोर्स में पायलट बनना है. उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह गोसाईं ने माहिर चौधरी व उसके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे चंडीगढ़ और हरियाणा के लिए गौरव की बात है.
हर 6 महीने में होती है परीक्षा
स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह गोसाईं ने बताया कि हर 6 महीने में RIMC परीक्षा का आयोजन होता है और देशभर से मात्र 25 बच्चों का चयन किया जाता है. उन्होंने बताया कि देहरादून में स्थित RIMC विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर भारत में कई रक्षा अधिकारी बने है.
देवेंद्र सिंह गोसाईं ने बताया कि पिछले 6 साल से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-35 से हर बार RIMC की परीक्षा में एक से दो बच्चे सफल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे दूसरे बच्चे भी प्रेरित होकर सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. बच्चों में देशसेवा की भावना पैदा होती है.