भारतीय घरेलू स्मार्टफोन निर्माता आईटेल (itel) ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसका नाम आईटेल ए49 (itel A49) है. इस मोबाइल फोन की कीमत सिर्फ 6499 रुपये है. इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी है. इसमें 2 जीबी रैम मिलती है. सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी ने इसमें डुअल सिक्योरिटी फीचर दिया है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी (Redmi), जियोनी (Gionee), इनफिनिक्स और रियलमी (Realme) के किफायती स्मार्टफोन के साथ होगा. हालांकि भारतीय मोबाइल बाजार में 6500 रुपये से कम कीमत की रेंज में बहुत ही सीमित स्मार्टफोन हैं.
itel A49 के स्पेसिफिकेशन
itel A49 में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस वॉटरड्ऱॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. यह 1.4Ghz का क्वाड कोर प्रोससेर और एंड्ऱॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है. इस मोबाइल फोन में यूजर्स को 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. हालांकि यूजर्स चाहे तो इसमें 128 जीबी तक का माइक्रओएसडी कार्ड लगा सकते हैं.
itel A49 की बैटरी और अन्य खूबियां
बैटरी बैकअप के बारे में बात करें तो इसमें 4000 एमएएच की ली पॉलिमर बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें स्मार्ट पावर सेविंग मोड हैस जो एआई पावर मास्टर के साथ आता है. सुरक्षा के मद्देनजर इसमें फास्ट फेस अनलॉक और मल्टी फीचर्स फिंगरप्रिंट सेंसर है.
itel A49 का कैमरा सेटअप
itel A49 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा एआई लेंस है, जो एलईडी फ्लैश लाइट्स के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें एक एआई ब्यूटी मोड्स भी दिया गया है, जो कम रोशनी में भी अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद करता है.
फ्लिपकार्ट पर जियोनी मैक्स नाम का स्मार्टफोन मौजूद है, जिसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इस मोबाइल में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.