Breaking News

सहारनपुर: सोने की ईंट बताकर ट्रक चालक से की चार लाख की ठगी

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
 
सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)।सहारनपुर जनपद  के थाना सरसावा क्षेत्र निवासी ट्रक चालक से कुछ लोगों ने सोने की ईंट बताकर चार लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ित ने जब ईंट को चेक कराया तो वह पीली धातु जैसी पाई। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत की और सोने की ईंट देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अलीपुर गांव के रहने वाले नदीम पुत्र मंतजीर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से फोन आ रहा था।
उन्होंने बताया कि वह सऊदी अरब से सोना लेकर आए हैं, जो बेहद सस्ता है। इसके बाद नदीम उनके झांसे में आ गया। सोना खरीदने के लिए हामी भर दी। 18 मई को थाना सदर बाजार क्षेत्र के रेलवे रोड पर नदीम को बुलाया। इसके बाद उसने ईंट देने के बदले दो लोगों को चार लाख रुपये दे दिए। नदीम ईंट को चेक कराने के लिए दुकान पर पहुंचा, जहां पर वह ईंट फर्जी निकली। इसके बाद नदीम ने फोन मिला, लेकिन वह बंद मिला। पीड़ित थाने पहुंचा। पुलिस ने रेलवे रोड की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन कुछ नहीं मिला। एसएसपी के आदेश पर थाना सदर बाजार पुलिस ने नदीम का मुकदमा दर्ज किया। जिस नंबर से नदीम पर फोन आया था। पुलिस उसकी तलाश में लग गई है।