रिर्पोट : गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर (दैनिक संवाद)। मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 ने विकासखण्ड सढौली कदीम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विकासखण्ड कार्यालय के मुख्य मार्ग पर दोनों ओर गंदगी, कार्यालय के मुख्य गेट के निकट कुरडी पडी पायी गयी। कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित तालाब काई, डिस्पोजल वेस्ट जैसी गंदगी से भरा हुआ मिला। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा यहां पर साफ-सफाई का कोई कार्य नहीं कराया गया है।
इस पर मण्डलायुक्त डा. लोकेश एम. ने खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत की कार्य प्रणाली पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उक्त स्थिति के लिए खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत सढौली कदीम को कारण बताओ नेाटिस जारी किया। निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये लेखाकार व एडीओ पंचायत के खराब कार्य के दृष्टिगत वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त लोकेश एम ने उक्त तालाब की साफ-सफाई व मेढबंदी आदि का कार्य एक सप्ताह के भीतर कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर को निर्देश दिए।