Breaking News

सौरव गांगुली के भाई के साथ हुआ बड़ा हादसा, एक्टिविटी के दौरान समुद्र में पलटी नाव, बाल-बाल बचे

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार उनकी स्पीडबोट समुद्र में पलट गई। पुरी ‘बीच’ पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान ये हादसा हुआ।

इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि स्पीडबोट समुद्र में उलटी पड़ी है, जबकि लाइफगार्ड सभी पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने उन्हें बचाने के लिए रबर फ्लोट का इस्तेमाल किया। इस दौरान अर्पिता समेत सभी काफी डरे हुए थे। सौरव गांगुली के भाई की पत्नी अर्पिता ने आरोप लगाया कि यात्रियों की कम क्षमता होने के कारण ये नाव हल्की थी, और इस वजह से यह पलट गई। उन्होंने कहा, “समुद्र में पहले से ही बहुत तेज बहाव था। नाव में 10 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन पैसे के लालच में उन्होंने केवल तीन से चार लोगों को ही सवार होने दिया। यह उस दिन समुद्र में जाने वाली आखिरी नाव थी। हमने समुद्र में जाने को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन उन्होंने (संचालकों) बताया कि यह ठीक है।” अर्पिता के अनुसार जैसे ही स्पीडबोट समुद्र के अंदर गई, एक लहर ने नाव को जोरदार टक्कर मारी। उन्होंने कहा, “अगर लाइफगार्ड नहीं आते, तो हम बच नहीं पाते। मैं अभी भी सदमे में हूं।